खत्म हो जाएगा कल थानावार लॉकडाउन, सिर्फ हॉटस्पॉट इलाकों में रहेगी पाबंदी
गोरखपुर। जिले में चल रहा थानावार लॉकडाउन मुख्यमंत्री के आदेशानुसार सोमवार से खत्म हो जाएगा। अब केवल उन्हीं क्षेत्रों में पाबंदी रहेगी जहां कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
आपको बता दें कंटेनमेंट जोन से लोगों के निकलने पर पाबंदी रहेगी। सिर्फ आपात सेवाओं के लिए ही निकल सकेंगे। हर कंटेनमेंट जोन के लिए एक-एक एसआई की तैनाती की गई है।
जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन ने बताया कि थानावार लॉकडाउन को सोमवार से खत्म किया जा रहा है।