अब जिले के अलग अलग हिस्सों में नहीं होगा लॉकडाउन, CM योगी ने जिला प्रशासन को दिया आदेश

1043

गोरखपुर शहर के व्यापारियों, उद्यमियों से लेकर आमजन के लिए राहत भरी सूचना है। अब जिले में थानावार लॉकडाउन नहीं लगेगा।

Advertisement

जिन कंटेनमेंट जोन में कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा होगी केवल उन इलाकों में ही पाबंदी लगाई जाएगी। बुधवार को इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश देने के बाद व्यवस्था के जल्द ही लागू हो जाने की उम्मीद है।

शहर के उद्यमी और व्यापारी इस व्यवस्था को खत्म करने की मांग लगातार कर रहे थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इस व्यवस्था को खत्म करने का निर्देश दिया है।

सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को लॉकडाउन की व्यवस्था शुरू होने के साथ ही शहर में जिन थाना क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या अधिक मिल रही थी वहां थानावार छह से सात दिन का लॉकडाउन लगाने की व्यवस्था शुरू की गई थी।

उप्र उद्योग व्यापार मंडल व चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज ने दिया धन्यवाद

गोरखपुर में थानावार लॉकडाउन खत्म करने की मांग को लेकर बुधवार को मंदिर में पहले उप्र प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।

इनका नेतृत्व व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष प्रमोद टेकरीवाल, प्रांतीय मंत्री सत्य प्रकाश सिंह मुन्ना तथा युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष सक्सेना ने किया। सभी ने बताया कि थानावार लॉकडाउन की वजह से व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो गया है।