लॉकडाउन में भी प्रशासन की अनुमति के बिना कर दी परीक्षा, नोटिस जारी
महराजगंज। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण मार्च से जन जीवन ठप हो गया है। शासन आम लोगों को जागरुक कर कोरोना पर नियंत्रण करने का भगीरथ प्रयास कर रही है। लेकिन इसके विपरित कुछ गैर जिम्मेदार लोगो द्वारा कोरोना के विस्फोट को खुला आमत्रंण देकर प्रशासन के आदेशो को ठेंगा दिखा रहे है।
महराजगज जिले के घुघली क्षेत्र के भैसी मे एक स्कूल प्रशासन ने जिलाधिकारी के आदेशो का न सिर्फ खुला उल्लंघन कर अभ्यर्थियों की भीड़ इकट्ठा की बल्कि सोशल मीडिया पर बैखौफ होकर इस कृत्य का फोटो भी शेयर किया।
बिदित हो कि कोरोना संक्रमण के बीच जहां स्कूल कालेज बंद कर दिये गये हैं वही घुघली क्षेत्र के भैसी मे गुरुकुल शिक्षा निकेतन मे लाक डाउन रविवार के दिन 48 बच्चो को बुलाकर परीक्षा आयोजित कराई।