बीएड प्रवेश परीक्षा: बगैर मास्क के अभ्यर्थियों का प्रवेश वर्जित

593

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा नौ अगस्त को करवाने का फैसला लिया है। प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है।

Advertisement

वहीं गोरखपुर मंडल के तीन जिलों गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर में 68 परीक्षा केंद्रों पर कुल 30,599 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

जहां प्रदेश में रोजाना कोरोना के लगभग 4500 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं ऐसे माहौल में परीक्षा के लिए प्रशासन को काफी मुस्तैद रहने की जरूरत है।

इसलिए प्रशासन ने फैसला लिया है की बिना मास्क वाले अभ्यर्थियों को केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सभी कमरों की निगरानी वेबकास्टिंग के जरिए की जाएगी।

गोरखपुर जिले में 52 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की तैयारी बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के दीक्षा भवन में सुबह 11:30 बजे से होगी। परीक्षा केंद्रों को थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर आदि के लिए अलग से धनराशि दी गई है ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाए जा सकें।

परीक्षा के नोडल समन्वयक प्रो. राजवंत राव ने बताया कि परीक्षा को शुचितापूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के सहयोग से सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं।