ठेले पर अस्पताल जाने को मजबूर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस की नींद टूटी

498

बस्ती। सूबे की योगी सरकार भले ही दावा करती हो कि प्रदेश में पुलसिंग व्यवस्था बेहतर है और लोगों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।

Advertisement

लेकिन बस्ती जिले के दुबौलिया थाना की वायरल तस्वीर बताती है कि आजादी से लेकर आज तक सिर्फ सरकारें बदली, चेहरे बदले, व्यवस्था जस की तस है। वो भी खासकर आम गरीब आदमी के लिए।

दिनेश कुमार के मुताबिक पारिवारिक विवाद के बाद उसकी पत्नी को बुरी तरह से मारा पीटा जिसके बाद दिनेश कुमार घायल हालात में अपनी पत्नी को लेकर दुबौलिया थाने पहुंचा।

जहां पुलिस ने दिनेश कुमार से घायल को अस्पताल लेकर जाने को कहा, जब दिनेश ने असमर्थता दिखाई तो पुलिस ने कहा जैसे भी लेकर जाना है जाओ और दो सिपाही अस्पताल में ही मिलेंगे। पुलिस कर्मियों ने एंबुलेंस बुलाने की जहमत तक नहीं उठाई।

इसके बाद दिनेश कुमार ठेले में ही अपनी घायल पत्नी और तीनों बच्चों को बैठा कर 10 किलोमीटर दूर अस्पताल ले जाने लगा। रास्ते में पत्नी की हालत और खराब होने लगी। किसी ने इस बात का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो वायरल होने के बाद आनन-फानन में पुलिस हरकत में आई और तुरंत एक वाहन का इंतजाम कराया और आधे रास्ते से ठेले पर से घायल को उतारकर अस्पताल पहुंचाया।