हत्या कर शव को गड्ढे में फेंकने वाली निकली सौतेली मां, पुलिस भेज जेल

373

महराजगंज। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवल में मासूम बच्ची की हत्या करने वाली सौतेली मां को पुरंदरपुर पुलिस ने ललाइन पैसिया हाईवे पर स्थित पंजाबी ढाबा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक़ पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सोनवल में बीते 13 जूलाई की रात्रि में सौतेली मां रशीदुन निशा पत्नी अब्दुल कादिर ने 11 माह की एक मासूम बच्ची की हत्या कर घर के बगल में स्थित पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था।

जिस पर पति अब्दुल कादिर ने 14 जुलाई को पुरंदरपुर थाने में लिखित तहरीर देकर सौतेली मां पर मासूम बच्ची की हत्या करने का आरोप लगाया था।

पुलिस ने सौतेली मां पर हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। और हत्यारोपी सौतेली मां रशीदुन निशा को पुलिस तलाश रही थी।

बताया गया कि शुक्रवार की सुबह रशीदुन निशा ललाइन पैसिया चौराहे पर स्थित पंजाबी ढाबे पर रूक कर फरार होने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रही थी कि किसी ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर हत्यारोपी सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष शाह मोहम्मद ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मासूम बच्ची के सिर में चोट लगने से उसकी मौत होने की पुष्टि हुई है।