विकास दूबे के हिमायतियों को देवेंद्र मिश्रा के परिवार के आंसू नहीं दिखते : सतीश द्विवेदी

524

यूपी के बेसिक शिक्षामंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को कानपुर के दुर्दांत बदमाश विकास दुबे के हिमायतियों को घेरा और कहा कि इस घटना को जातीय रूप देने वालों को पुलिस क्षेत्राधिकारी बिल्हौर रहे देवेंद्र मिश्रा की बेटियों के आंसू नहीं दिखते हैं।

Advertisement

देवेंद्र मिश्रा भी ब्राह्मण थे, फिर भी विकास व उसके गुर्गों ने उनकी निर्ममता से हत्या कर दी। अब देवेंद्र की बेटियां किसके सहारे रहेंगी। जो लोग वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। ब्राह्मण कार्ड खेलकर राजनीति चमकाने की कोशिश में लगे हैं। उन्हें जनता करारा जवाब देगी।

अपराधी-अपराधी होता है। उसकी कोई जाति नहीं होती है। सरकार जब कोई काम करती है तो जनता का हित सोचती है। कानपुर की घटना में भी ऐसा हुआ। विकास दुबे दुर्दांत अपराधी था। उसका अंजाम यही होना था।

यूपी के बेसिक शिक्षामंत्री ने बृहस्पतिवार को गोरखनाथ मंदिर जाकर भगवान गोरखनाथ के दर्शन किए, फिर सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बात की। बेसिक शिक्षामंत्री के निशाने पर कानपुर की घटना को जातीय रूप देने वाले रहे।

उन्होंने कहा कि इस अपराधी का समर्थन करने वाले बसपा, सपा और कांग्रेस के नेताओं को पूर्व राज्यमंत्री संतोष शुक्ला, पूर्व प्रधानाचार्य सिद्धेश्वर पांडेय और सीओ देवेंद्र मिश्रा के रोते-बिलखते परिवार की चिंता नहीं होती है। सब ब्राह्मण थे, जिनकी हत्या विकास दुबे ने की थी। शहीद आठ पुलिस कर्मियों और उनके परिवार की फ्रिक नहीं होती है।

योगी सरकार ने प्रदेश में संगठित अपराध को जड़ से उखाड़ने व भय मुक्त शासन के संकल्प के अनुसार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।