देवरिया में कोरोना विस्फोटक, एक साथ मिले 48 कोरोना पॉजिटिव

594

देवरिया जिले में एक साथ 48 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। ये एक दिन में पाए गए अब तक के सबसे ज्यादा मरीज़ हैं। एक दिन में इतनी तादाद में लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट बृहस्पतिवार की रात में आई।

Advertisement

सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामपुर कारखाना नगर पंचायत कार्यालय के लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर समेत चार लोगों के संक्रमित मिले हैं। कार्यालय को सील कर दिया गया है।

जिले में अब तक 349 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। भाटपाररानी के जवाडीह गांव निवासी 54 वर्षीय शख्स आरपीएफ का सिपाही है। तबीयत बिगड़ने पर वह लखनऊ से घर आया।

जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रुद्रपुर सीएचसी पर तैनात एलटी और उनके बेटे समेत तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भाटपाररानी नगर के सोहनपार वार्ड निवासी निवासी 47 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

कोठीलवा निवासी 29 वर्षीय महिला राजस्थान से चार दिन पूर्व घर आई थी। उसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नोनार कपरदार निवासी 24 वर्षीय युवक विदेश से आया है। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भटनी के मठदनउर गांव निवासी 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पथरदेवा के कोइलसवा खुुर्द गांव निवासी 18 वर्षीय युवक, बेलवा गांव में पांच वर्षीय बच्चे समेत चार की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।