महराजगंज में 12 कोरोना मरीज और मिले, दो स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

407

महराजगंज, 10 जुलाई। महराजगंज में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीज़ बढ़ते ही जा रहे हैं। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार के अनुसार कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए जिले में सतर्कता बरती जा रही है।

Advertisement

शुक्रवार यानी 10 जुलाई को आए कोरोना टेस्ट नमूनों की जांच रिपोर्ट में 12 नमूना और पॉजिटिव पाये गये है।

आज पाए गए मरीजों की सूची इस प्रकार है

  • एक मरीज पुलिस लाइन
  • एक मरीज़ पिपरा बाबु महराजगंज
  • 2 मरीज़ मरीज़ सोनवल मिठौरा
  • एक मरीज़ सोनौरा
  • एक मरीज़ परसिया खुर्द
  • एक मरीज़ कैंपियरगंज
  • एक मरीज़ बुआदी कला
  • एक मरीज़ जहदा
  • एक मरीज़ शाहाबाद
  • एक मरीज़ महराजगंज
  • एक मरीज़ सोहत महराजगंज

इन सभी को इलाज हेतु कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना भेजा गया है। वहीं आज 2 कोरोना मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं,जो लक्ष्मीपुर के निवासी है।

इस प्रकार अब जनपद में कुल कोरोना मामले 254, कोरोना सक्रिय मामले 91 तथा स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या 160 हो गई है।