देवरिया में सीओ का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, एक साथी भी संक्रमित

381

देवरिया। रुद्रपुर के सीओ और उनका एक हमराही कोराना पाजिटिव मिले हैं। इसके अलावा एक आशा कार्यकत्री भी संक्रमित पाई गई है। बुधवार की सुबह तीनों की रिपोर्ट आई।

Advertisement

इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। इसमें से 187 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि पांच की अब तक मौत हो चुकी है।

सीओ के संक्रमित होने की रिपोर्ट आते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सीएमओ डाक्टर आलोक पांडेय ने बताया कि सीओ और उनके हमराही को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा जा रहा है।

दोनों के संपर्क में रहे सभी लोगों की सूची बना कर उनके सैंपल की जांच कराई जाएगी। इसमें विभाग के आला अधिकारी भी शामिल हैं।

इसके अलावा रुद्रपुर के रामगोनाह सूरतपुरा की आशा कार्यकत्री भी कोराना पांजिटिव मिली है। इसके पहले रुद्रपुर में तैनात एक सिपाही, एक लैब टैक्शियन और सफाईकर्मी भी संक्रमित पाया गया था। इसमें सिपाही इलाज कराकर लौट चुका है।