पुलिस ने जारी की गोरखपुर के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट, आप भी देखिए
गोरखपुर। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में अपराधियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू हो चुकी है। हर स्तर से अपराधियों, गैंगेस्टरो की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसी क्रम में गोरखपुर पुलिस ने भी जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट जारी की है।
पुलिस सूत्रों का कहना है को अब इन अपराधियों की कुंडली खंगाली जा रही है। इनको प्रश्रय देने वालों की भी जानकारी जुटाई जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि सरकार के तरफ से आये आदेश में कहा गया है कि जिले के टॉप के अपराधियों की लिस्ट बना कर उनपर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ऐसा मैसेज जनता में जाना चाहिए कि सरकार अपराधियों पर कार्यवाई कर रही है।