गोरखपुर में आज मिले 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़, 9 अकेले बड़हलगंज से
गोरखपुर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ो के अनुसार आज 7 जुलाई की शाम तक आए टेस्ट रिपोर्ट में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है।
आज पाए गए मरीजों में सिर्फ बड़हलगंज ब्लॉक से ही 9 मरीजों की पुष्टि हुई है। ऐसे में बड़हलगंज के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। वहीं दूसरी तरफ आज इलाज के दौरान एक और मरीज की मौत हो गई है जिसका अंतिम संस्कार कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार कराया जा रहा है।
इस तरह जिले में अब तक कुल 485 मरीज पाए जा चुके हैं। जिसमें से 306 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।