जमीन के झगड़े होंगे खत्म, प्रशासन ड्रोन कैमरे से तैयार कर रहा डिजिटल नक्शा
गोरखपुर। जमीन और मकान को लेकर अक्सर होने वाले विवाद पर अब जल्द ही अंकुश लगने वाला है। सैटेलाइट मैपिंग के बाद खतौनी की नकल पर सम्बंधित गाटा संख्या की तस्वीर भी होगी। इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सदर तहसील के पांच गांवों का ड्रोन सर्वे शुरू हो गया है।
खतौनी में तस्वीर के साथ ही उस पर विस्तार से पूरी जानकारी रहेगी कि वहां रास्ता कहां से है और उसकी लम्बाई या चौड़ाई कितनी है। साथ ही अगर कोई विवाद है या भूमि नजूल की है तो उसकी भी जानकारी खतौनी से मिल जाएगी।
इसको लेकर सदर तहसील के मामापार, पेवनपुर, विशुनपुर खुर्द, रामपुर थवईपार और मठिया में ड्रोन सर्वे किया जा रहा है।