कोरोना मरीज का इलाज करने वाले डॉक्टर की मेडिकल कॉलेज में मौत
कुशीनगर। मधुरिया गांव के रहने वाले 61 साल के डॉक्टर की आज यानि रविवार को इलाज के दौरान गोरखपुर मेडिकल कालेज में मौत हो गई। दो जुलाई को उनकी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई थी।
डाक्टर की वाइफ की रिपार्ट भी पॉजिटिव आई है। मृतक आयुर्वेद के डॉक्टर थे जो जोकवा बाजार, कुशीनगर में क्लीनिक चलाते थे। इसी बीच चेन्नई से आये धुनवालिया के एक युवक का इलाज करने उसके घर गए थे। पिछले मंगलवार को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने भी अपने सैंपल जांच के लिए दिया।
गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इसके बाद डॉक्टर को इलाज के लिए गोरखपुर भेज कर उनकी पत्नी का सैंपल भी जांच के लिए भेजा गया।