देवरिया में शुक्रवार को चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसमें रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही और सीएचसी रुद्रपुर की एक दाई भी शामिल है। पुलिसकर्मी व दाई के संक्रमित मिलने से जिले में हड़कंप मच गया।
Advertisement
दोनों की संपर्क में रहे लोगों को चिन्हित कर उन्हें क्वारंटीन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है।
संक्रमित मिला सिपाही गाजीपुर जिले के कासमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सिघऊत का रहने वाला है। रुद्रपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए 7 जून को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जिसमें से सिर्फ सिपाही की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सीओ अंबिका ने बताया कि सिपाही कोतवाली परिसर स्थित एक कमरे में तीन अन्य पुलिसकर्मियों के साथ रहता था। सभी लोगों को क्वारंटीन किया जा रहा है। इसके अलावा रुद्रपुर सीएचसी में प्राइवेट दाई का काम करने वाली एक महिला भी संक्रमित मिली है। वह अस्पताल के बगल में ही रहती है।
अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के साथ 6 जून को जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुद्रपुर के अधीक्षक डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि दाई एक एएनएम के संपर्क में थी। एएनएम को क्वारंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा सभी स्वास्थ्यकर्मियों के सैंपल की दुबारा जांच होगी।
रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के गहिला दुधैला गांव की रहने वाली एक महिला भी कोरोना पॉजिटिव मिली है। वह अपने परिवार के साथ 29 मई को ट्रेन से घर आई थी। उसका पति, बेटी व भाई भी साथ में लौटा था। उसके पति की भी तबीयत खराब चल रही है।
चौथा संक्रमित व्यक्ति मदनपुर का रहने वाला है। वह सऊदी अरब से एक जून को फ्लाइट से लखनऊ व वहां से बस पकड़ कर घर आया था।