गन्ना किसानों के असंतोष से बचने के लिए तुरंत करें बकाया भुगतान : डीएम बस्ती

826

बस्ती जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने गन्ना किसानों को वर्ष 2019-20 का गन्ना मूल्य एवं समितियों को गन्ना विकास अंशदान का भुगतान न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया है।

Advertisement

कलेेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने वास्तविक स्थिति से शासन को अवगत कराने के लिए निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों का भुगतान न होने से उनमें असंतोष हो सकता है जो कानून व्यवस्था के लिए उचित नहीं होगा।

समीक्षा में उन्होंने पाया कि बजाज हिन्दुस्थान सुगर लि0 रूधौली पर गन्ना मूल्य 12 करोड़ तथा विकास अंशदान 2 करोड़ से अधिक बकाया है।

बलरामपुर चीनी मिल बभनान पर 6 करोड़ 81 लाख गन्ना मूल्य तथा 1 करोड़ 67 लाख अंशदान बकाया है। उत्तर प्रदेश राज्य चीनी एवं गन्ना विकास मुण्डेरवा पर 6 करोड़ तथा अंशदान 2 करोड़ से अधिक बकाया है।

उन्होने चीनी मिल प्रबन्धकों को निर्देश दिया है कि गन्ना मूल्य एवं अंशदान के भुगतान के बारे में कार्ययोजना आगामी तीन दिनों में प्रस्तुत करेें।

मुण्डेरवा चीनी मिल के प्रबन्धक ने बताया कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक में है और वहाॅ से भुगतान में दिक्कत हो रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि यदि ऐसा है तो चीनी मिल अपना खाता किसी दूसरे बैंक में ट्रांसफर करें।