वन कर्मियों ने पौध लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया
महराजगंज जिले के वन प्रभाग गोरखपुर के बांकी रेंज पनियरा के धवई वीट में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर सागौन,नींम,बकैन आदि तरह के पौध लगाकर प्रर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र ने कहा कि पौधों से ही मनुष्य को आक्सीजन मिलता है साथ ही पौधे ही शुद्ध वातावरण देते हैं।
पौधे से ही मनुष्य जीवन सम्भव है जिस दिन पृथ्वी पर पौधे नहीं रहेंगे उस दिन मनुष्य का जीना दूभर हो जायेगा। इसलिए आप सभी लोग अपने घर के अगर बगल कम से कम एक एक पौधे जरुर लगावें और अगर बगल रहने वाले लोगों को भी पौध लगाने के लिए प्रेरित करें।