महराजगंज जिले के वन प्रभाग गोरखपुर के बांकी रेंज पनियरा के धवई वीट में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर सागौन,नींम,बकैन आदि तरह के पौध लगाकर प्रर्यावरण दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र ने कहा कि पौधों से ही मनुष्य को आक्सीजन मिलता है साथ ही पौधे ही शुद्ध वातावरण देते हैं।
पौधे से ही मनुष्य जीवन सम्भव है जिस दिन पृथ्वी पर पौधे नहीं रहेंगे उस दिन मनुष्य का जीना दूभर हो जायेगा। इसलिए आप सभी लोग अपने घर के अगर बगल कम से कम एक एक पौधे जरुर लगावें और अगर बगल रहने वाले लोगों को भी पौध लगाने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी महेश चन्द्र,पनियरा प्रधान पति राजेश पाल,वन दरोगा अजित पति त्रिपाठी,वन दरोगा सूर्यनाथ यादव, वरिष्ठ लिपिक बदरुज्जमा खां,वन रक्षक जितेन्द्र कुमार,माली रामहरी,माली आजाद, सतेन्द्र सिंह,अमृश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।