‘द राइटर्स बाइट’ की तरफ से इस सप्ताह भी साहित्य प्रतिस्पर्धा का किया गया आयोजन
साहित्यिक के क्षेत्र में अपना अप्रतिम योगदान देने वाली संस्था द राइटर्स बाइट की तरफ से प्रत्येक सप्ताह की भांति इस सप्ताह भी साप्ताहिक साहित्य प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया। जिसमे देश के विभिन्न शहरों, नगरों और ग्रामीण अंचल के प्रतिभागी रचनाकारों ने भाग लिया। जिसमे प्रखर श्रीवास्तव की रचना को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। वही अमर्त्य सेन को द्वितीय तथा रचना शाही को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिता का आयोजन -जर्नलिस्ट विकास गोस्वामी, आदित्य पांडेय, उत्कर्ष ने किया संस्था के संपादक मुकुंद माधव मिश्रा जी ने बताया। ऐसे प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य युवाओं में साहित्य के प्रति अभिरुचि व जागरूकता का प्रसार करना है।
वहीं प्रतियोगिता के निर्णायक चयनकर्ता यमुनाधर त्रिपाठी ने भी सभी प्रतिभागियों के प्रतिभा की खूब सराहना की। साथ प्रशंसा करते हुये कहा कि सभी प्रतिभागी व स्थानीय साहित्यकारों में देश का उज्वल भविष्य साफ़ दिखाई दे रहा है।
उन्होनें आगे टीम द राइटर्स बाइट को भी ऐसे आयोजनों के लिए धन्यवाद दिया साथ ही ऐसे आयोजन भविष्य में करते रहने का सुझाव भी दिया। इस प्रतिस्पर्धा में भाग लेने वाले विभांक धर त्रिपाठी, अश्विनी गिरी की रचना को भी खूब सराहा गया।