बीजेपी नेता व समाजसेवी अभितोष गिरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरुवा को करवाया सैनिटाइज

354

गोरखपुर
लॉक डाउन में गरीबों के हमदर्द बनकर उभरे क्षेत्र के युवा भाजपा नेता व समाजसेवी अभितोष गिरी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सैनिटाइज करवाया। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के महामारी में सरकारी अस्पताल के चिकित्सक अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। लॉक डाउन में ढील के बाद अस्पतालों पर भीड़ अब बढ़ेगी ।

Advertisement

ऐसे मे सार्वजानिक जगह जैसे अस्पताल को सैनिटाइज करना जरूरी दिखा। ताकि रोग से बचाव हो सके। इसलिये हमारी तैयारी रहनी चाहये इसी को देखते हुए फैसला लिया सभी सार्वजानिक जगह को सेनेटाइज करवाया जा रहा है।इस अवसर पर सुरेश सिंह राजेश तिवारी , जीतेन्द्र तिवारी , बृजभाम पूरी आदि मौजूद रहे।