पुलिस महकमा लाचार, निचलौल थाने को अपने हिसाब से चला रहे सिपाही

416

महारगंज। जिले के निचलौल थाने का एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। जहां एक मामले में एसएचओ निचलौल ने जांच पड़ताल में बाद पांच लोगों को धारा 151 में पाबंद करने का आदेश एसडीएम के आदेश पर दिया था।

Advertisement

वही दोनों बड़े अफसरों के आदेशों को धता बधाते हुए निचलौल थाने के दो सिपाही व दिवान ने मिल कर तीन लोगों को छोड़ दिए और दो लोगों को थाने पर ही बैठा लिया।

इस बावत दूसरे पक्ष ने हंगामा खड़ा कर दिया मामला पुलिस अधीक्षक तक जा पहुंचा। वहीं सीओ निचलौल व एसएचओ निचलौल को जब इस बात की भनक लगी तो उनके हाथ पांव फूल गए।

इसके बाद दोनों सिपाही और दीवान अफसरों की रडार पर आ गए। एसएचओ निचलौल ने पूरे प्रकरण को आड़े हाथों लिया और जम कर दोनों सिपाहियों की क्लास लगाई।

थानेदार ने फौरी तौर पर छोड़े गए तीनो अभियुक्तों को पकड़ थाने लाने का आदेश दे दिया वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहने की फरमान भी सुना दिया। उसके बाद दोनों सिपाही हरकत में आये और आनन फानन में छोड़े गए अभियुक्तों को थाने लाकर चालान कराया गया।

इस घटना से नए नए एसएचओ निचलौल जो अभी थाने की कार्य प्रणालि को समझ भी नही पाए कि तभी उनके अधीनस्थों ने पुलिसया चेहरे को उनके सामने प्रस्तुत कर दिया। अब एसएचओ भी हैरान हैं कि ऐसे में किस पर भरोसा किया जाए किस पर नही, बिना भरोसे थाना आखिर चलेगा कैसे?