कोरोना से जागरूकता ही बचाव-एसडीएम गोला
गोरखपुर। विकास खण्ड उरुवा के ग्राम पंचायत बेलासपुर के पंचायत भवन पर ग्राम निगरानी समिति की बैठक की गई।बैठक की अध्यक्षता एसडीएम गोला राजेन्द्र बहादुर ने किया।बैठक में करोना बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने ने कहा कि करोना से जागरूकता ही बचाव है।इसके लिए साबुन से बार-बार लगभग 20 सेकेंड तक हाथ धुलें।मास्क लगाकर ही बाहर निकले तथा सोशल डिस्टेन्स का पालन करें।बाहर से आने वाले लोग अपने घरों में ही क्वारन्टीन रहें।साथ ही वे किसी के भी सम्पर्क में न जाएं।
जो लोग बाहर से आकर बेमतलब इधर उधर घूम रहे हैं।उनके सन्दर्भ में निगरानी समिति स्थानीय थाना पर सूचना दे ताकि उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सके।आशा आगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यदि विभाग द्वारा बाहर से लोगों के घर पर चिपकाने के लिए स्टिकर नहीं मिला है तो चाक या गेरू से उनके घर पर निसान लगा दें इससे क्वारन्टीन व्यक्ति के घर की पहचान में आसानी होगी।
निगरानी समिति की बैठक में बेलासपुर के ग्रामीणों ने राशन सूची से नाम कटने की शिकायत उपजिलाधिकारी गोला से किया।जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को फार्म भरकर जमा करने की बात कही।साथ ही कहा कि इस तरह की समस्याएं कई जगहों पर देखने को मिल रही हैं।उच्चाधिकारियों से बात करके इस समस्या का निदान कराया जाएगा।