1 जून से गोरखपुर से चलेंगी 5 ट्रेन, इस तरह मिलेगी रेलवे स्टेशन पर एंट्री

472

गोरखपुर। एक जून से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पांच जोड़ी ट्रेनें शुरू हो रही हैं। कोरोना महामारी की वजह से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार यात्रियों को ट्रेन छूटने के डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा ताकि थर्मल स्कैनिंग और जांच आदि हो सके

Advertisement

सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन परिसर में एंट्री मिलेगी और उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। एसी कोचों में पर्दे नहीं लगेंगे और बेडरोल भी नहीं दिए जाएंगे। यात्रियों को घर से अपनी व्यवस्था करके पहुंचना होगा।