Home न्यूज़ 1 जून से गोरखपुर से चलेंगी 5 ट्रेन, इस तरह मिलेगी रेलवे...

1 जून से गोरखपुर से चलेंगी 5 ट्रेन, इस तरह मिलेगी रेलवे स्टेशन पर एंट्री

गोरखपुर। एक जून से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पांच जोड़ी ट्रेनें शुरू हो रही हैं। कोरोना महामारी की वजह से ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार यात्रियों को ट्रेन छूटने के डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा ताकि थर्मल स्कैनिंग और जांच आदि हो सके

सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन परिसर में एंट्री मिलेगी और उन्हें ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। एसी कोचों में पर्दे नहीं लगेंगे और बेडरोल भी नहीं दिए जाएंगे। यात्रियों को घर से अपनी व्यवस्था करके पहुंचना होगा।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यात्री भोजन और पानी साथ लेकर आएं। आईआरसीटीसी की ओर से पैक्ड खाद्य सामग्री एवं पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि खानपान के स्टॉल खुलेंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सामान लेना होगा। इसके साथ ही सभी यात्रियों को उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है।

कोरोना के लक्षण हैं तो नो एंट्री

यदि किसी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे यात्रा की परमिशन नहीं होगी। ऐसे यात्री TTE से यात्रा न करने का प्रमाण पत्र लेकर टिकट का पूरा पैसा वापस पा सकते हैं।

गोरखपुर से जाने और आने वाली ट्रेनें
  • 02555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम स्पेशल एक जून से गोरखपुर से शाम 4:35 बजे
  • 02556 हिसार-गोरखपुर स्पेशल दो जून से हिसार से शाम 4:10 बजे से
  • 02541 एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल एक जून से गोरखपुर से रात 9:45 बजे
  • 02542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल तीन जून को एलटीटी से सुबह 11:10 बजे
  • 01015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर स्पेशल एक जून से एलटीटी से सुबह 10: 45 बजे
  • 01016 एलटीटी कुशीनगर स्पेशल तीन जून से गोरखपुर से शाम सात बजे
  • 09037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल दो जून से बांद्रा से रात 10: 40 बजे
  • 09038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल पांच जून से गोरखपुर से दोपहर 1:20 बजे
  • 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल एक जून को अहमदाबाद से रात 11:45 बजे
  • 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल तीन जून से गोरखपुर से सुबह 8.40 बजे
बिहार से गोरखपुर होकर चलाई जाने वाली गाड़ियां
  • 02553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से एक जून से
  • 02554 नई दिल्ली-सहरसा वैशाली एक्सप्रेस स्पेशल दो जून से नई दिल्ली से
  • 02557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनस सप्तक्रांति स्पेशल एक जून से मुजफ्फरपुर से
  • 02558 आनंद विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति स्पेशल दो जून से आनंद विहार टर्मिनस से
  • 05273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस सत्याग्रह स्पेशल एक जून से रक्सौल से
  • 05274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह स्पेशल दो जून से आनंद
Exit mobile version