महराजगंज में 2 और प्रवासी श्रमिक मिले कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मरीज हुए 12

474

महराजगंज। पिछले हफ्ते से शुरू हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला थमने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है।

Advertisement

जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि 15 मई को भेजे गए कोरोना जांच नमूनों में 2 नमूना जांच में पॉजिटिव पाये गये है, जो मुंबई से ट्रेन द्वारा आने वाले प्रवासी कामगार है।

जो परतावाल ब्लॉक के ग्राम महुआ महूई तथा सदर ब्लॉक के ग्राम कांध के निवासी हैं। जिनकी स्क्रीनिंग फरेंदा स्थित जयपुरिया सेंटर में की गई थी। लक्षण पाए जाने पर जांच हेतु नमूने भेजे गए थे।

वहीं कल देर रात 16 मई की जाँच रिपोर्ट भी प्राप्त हो गई है। इसमे भी दो कोरोना पाजिटिव पाये गये है । ये दोनों प्रवासी कामगार दिल्ली से आये है।

जिसमें से एक चेहरी महराजगंज का निवासी है, और दूसरा मुजुरी मिठौरा का निवासी है। अब जिले में कुल एक्टिव की संख्या 12 हो गयी है।