ब्रेकिंग : गोरखपुर में 4 और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 19

821

गोरखपुर। अन्य प्रदेशो से श्रमिको के आने के बाद गोरखपुर में तेज़ी से कोरोना अपना पैर फैला रहा है। कल देर रात आये टेस्ट रिपोर्ट में गोरखपुर में 4 और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

Advertisement

इनमें दो मरीज़ सरदार नगर के अवधपुर गांव के रहने वाले सगे भाई हैं। इनके अलावा बांसगांव के भैंसही और बेलघाट का एक-एक युवक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

गोरखपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 19 हो गई है। इनमें से 2 की मौत हो चुकी है।

बता दें कि पॉजिटिव मिलने की सूचना पर देर रात पुलिस इन गांवों में पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात बीआरडी ने कोरोना जांच की रिपोर्ट जारी की है।35 सैंपल की जांच में चार में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इसमें बेलघाट के शाहपुर निवासी वह युवक भी शामिल है जिसे दो दिन पहले कोविड 19 निगेटिव होने पर भी नाम में गलतफहमी के वजह से पॉजिटिव मरीजों के साथ बीआरडी में भर्ती करा दिया गया था।

इसके अलावा अवधपुर गांव के दो सगे भाई शामिल हैं। दोनों भाई आठ दिन पहले मुंबई से गांव लौटे। तब से गांव में रह रहे थे।