लॉकडाउन 3.0 के आखिर में आंकड़ा 90 हज़ार के पार, एक दिन में सबसे ज्यादा केस

476

नई दिल्ली। कोरोना संकट की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है लेकिन भारत में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भी उतनी तेज़ी से बढ़ती जा रही है। देश भर में कोविड 19 के मरीजों की संख्या 90 हजार से भी ज्यादा हो गयी है। मरीजों के बढ़ने की जो रफ्तार है उस हिसाब से अगले 2 दिनों के आंकड़ा 1 लाख के पार होगा।

Advertisement

आपको बता दें कि अब तक 2872 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं। हालांकि, अब तक 34109 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं।

बड़े शहरों में कोविड-19 (Covid) के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद में कोरोना के ज्यादा मरीज हैं। देश में अबतक कोरोना के कुल 90927 मामले सामने आ चुके हैं।

वहीं, लॉकडाउन के तीसरे चरण के आखिरी दिन यानी 17 मई को बीते 24 घंटे में कोरोना के 4987 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 120 मौतों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 3956 कोरोना मरीज इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं।

दूसरी तरफ आज लॉकडाउन के चौथे चरण की घोषणा हो सकती है। हालांकि कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर देखकर लॉक डाउन में ज्यादा छूट मिलने की कोई उम्मीद नहीं है।