महराजगंज: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो की मौत, चार झुलसे
महराजगंज। जिले के धानी क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकन्दराजीपुर में शनिवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के बरगदवा टोले में जर्जर 11 हजार वोल्ट का तार टूटने से घरों में हाईटेंशन करंट उतरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सुबह तीन लोग इलाज के बाद घर पहुच गए, जबकि एक की हालत मेडिकल कालेज में गम्भीर बनी हुई है।
मिली खबर के अनुसार बरगदवा टोले में 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर घरों में सप्लाई होने वाले केबिल पर गिर गया। इससे 40-50 घरों की आबादी वाले इस टोले के घरों में करंट उतर गया।
बिजली के उपकरण जलने लगे। इसी बीच आनन-फानन में लोग स्विच बंद करने लगे और छह लोग करंट की चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने किसी तरह बिजली तो कटवा दी, लेकिन तब तक अभिमन्यु पासवान, परमात्मा पासवान, लचना देवी, विजय पासवान, रीना व प्रीति देवी बुरी तरह जख्मी हो चुकी थीं।