पूरे उत्तरप्रदेश में फैला कोरोना संक्रमण, सभी 75 जिले चपेट में

862

लखनऊ। यूपी के सभी 75 जिले अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। आखिरी बचे जिले चंदौली मे भी बुधवार को एक संक्रमित व्यक्ति पाया गया है। प्रदेश में बुधवार को 116 नए कोरोना संक्रमित मिले और एक व्यक्ति की मौत हो गई।

Advertisement
अब तक के महत्वपूर्ण आंकड़े
  • राज्य में अब तक कुल 3758 मरीज पाए जा चुके हैं।
  • 87 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
  • अभी तक 1965 संक्रमित लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
  • राज्य में अब तक मिले मरीजों में सर्वाधिक 21 से 40 वर्ष तक के 48.2 फीसद यानी 1783 युवा हैं।
  • 41 से 60 आयु वर्ग के 26.1 प्रतिशत यानी 965 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं।
  • नवजात शिशु से 20 वर्ष तक के 17.6 फीसद बीमार हैं।
  • सबसे कम 7.9 प्रतिशत बुजुर्ग कोरोना संक्रमित हैं।
नहीं थम रहा संक्रमण

लखनऊ में कल केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांचे गए 1524 नमूनों में से 37 पॉजिटिव मिले हैं इनमें 15 लखनऊ, 10 कन्नौज और कानपुर व फर्रुखाबाद 6-6 संक्रमित लोग शामिल हैं। हालांकि इनकी अंतिम रिपोर्ट सीएमओ ही जारी करेंगे। क्योंकि इनमें कई मरीजों की दोबारा जांच भी करवाई गई है।

लखनऊ के आलमबाग में एक मजदूर कोरोना संक्रमित मिला है। यह बस से दूसरे जिले से लखनऊ पहुचा था। इसके साथ ही गाजियाबाद में एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की मेरठ मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है। मेरठ में आठ और उन्नाव में एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।