बिग ब्रेकिंग : गोरखपुर में मिले दो और कोरोना पॉजिटिव, संख्या हुई 6
गोरखपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण गोरखपुर में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। आज देर शाम आए टेस्ट रिपोर्ट में गोरखपुर में दो और कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह दोनों मरीज गोरखपुर के बेलीपार के पास कटयां गांव के रहने वाले हैं। हाल ही में दोनों मुंबई से एंबुलेंस से शव लेकर आए थे।
मुबई के सांताक्रुज से गोरखपुर के बेलीपार थाना क्षेत्र अंतर्गत कटया गांव निवासी 47 वर्षीय हीरा यादव की झांसी में हुई मौत के बाद साथ आए गांव के चार लोगों को गोरखपुर के टीवी अस्पताल के क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्वॉरेंटाइन किया गया था। उनमें दो लोगों की जांच रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है।
आपको बता दें कि बेलीपार का युवक इससे पहले भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया जा चुका है। वह भी युवक भी मुंबई से ही आया था। हालांकि शुरुआती 2 मरीज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से आए थे जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।