लखनऊ। यूपी में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भर्ती किये गए मरीजों से ज्यादा हुई है। प्रदेश के लोगों के लिए यह राहत देने वाली बात है। लेकिन इससे तमाम लोग घबराएं हुए हैं।
Advertisement
मंगलवार तक डिस्चार्ज हुए कोरोना मरीज़ों की संख्या 1873 रही तो एक्टिव केस 1709 रह गए। मंगलवार को 112 नए मामले कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अब तक 3664 मरीज़ कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते अधिकारी
यह जानकारी चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी।
कल 289 पूल टेस्टिंग में 1,445 सैम्पल टेस्ट किए गए, जिसमें 32 पूल पाॅजिटिव पाए गए: प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, श्री अमित मोहन प्रसाद जी
हालांकि एकाएक इतनी बड़ी संख्या में मरीजों को डिस्चार्ज किए जाने के पीछे केंद्र सरकार की नई नीति है जिसके तहत लक्षण आने के 10 दिन बाद और 3 दिनों से अगर बुखार न हो तो बिना किसी RT PCR टेस्ट किये ही छुट्टी हो जाएगी।
इससे लोगों में इस बात को लेकर दहशत से यदि कोरोना पॉजिटिव मरीज का टेस्ट नेगेटिव नहीं आया है तो उसे डिस्चार्ज करना कहां तक सही है। मरीज घर जाकर और लोगों को संक्रमित कर सकता है
सभी जिलों में हो रही है पूल टेस्टिंग
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी जिलों में तेजी से टेस्टिंग का काम चल रहा है। मंगलवार को 289 पूल टेस्ट किए गए, जिनमें 32 पॉजिटिव निकले। इन 32 पूलों को अलग कर उसमें शामिल नमूनों की एक-एक करके जांच की जा रही है।
अयोग्य सेतु एप का अलर्ट भेज रहे जिलों को
सरकार ने बताया कि आरोग्य सेतु ऐप से मिलने वाले अलर्ट को सम्बंधित जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है। जिसे जिला प्रशासन उसकी जांच कर सके। संक्रामक रोग के कण्ट्रोल रूम में 2722 कॉल आईं। उन कॉलों के आधार पर संबंधित क्षेत्र की जांच की गई तो 10 पॉजिटिव केस मिले।
प्रमुख सचिव ने बताया बाहर से आने वाले लोगों में से कुछ में कोरोना का लक्षण पाया गया है। उन्हें अस्पतालों में आइसोलेशन बेड पर रखा गया है।
जिन श्रमिकों में लक्षण नहीं पाए गए, उन्हें भी घर में होम क्वारेंटीन करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। गांव और मोहल्लों की निगरानी समितियां उन पर नज़र रख रही हैं।
मंगलवार को हापुड़ और मेरठ में एक-एक मौत हुईं। इस तरह अब तक 82 मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को नए मिले 112 मरीजों में अकेले आगरा के 24 हैं। मंगलवार को 115 मरीज ठीक होकर घर वापस चले गए। अब तक 1873 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं।अब तक हुई 82 मौतों में से सबसे ज्यादा आगरा में 24 हुई हैं।
मेरठ में 14 और मुरादाबाद में 7 मौतें
बाद मेरठ में 14 मौतें हुई हैं। मुरादाबाद में सात मौतें हुई हैं। कानपुर में छह मौतें हुई हैं। मथुरा में चार मौत हुई हैं। फिरोजाबाद में चार और अलीगढ़ में तीन मौत हुई हैं। झांसी, नोएडा और गाजियाबाद में दो-दो मौत हुई हैं।
लखनऊ, अमरोहा, वाराणसी, बस्ती, बुलंदशहर, श्रावस्ती, बरेली, कानपुर देहात, मैनपुरी, बिजनौर, एटा, प्रयागराज, ललितपुर और हापुड़ में एक-एक मौत हुई है।
24 घंटे में पाए गए मरीज
बीते 24 घंटों में आगरा में 24, लखनऊ में चार, गाजियाबाद में दो, नोएडा में सात, कानपुर नगर में पांच, मुरादाबाद में दो, वाराणसी में एक, शामली में एक, बागपत में तीन, मेरठ में 14, बुलंदशहर में एक, हापुड़ में दो, फिरोजाबाद में एक, हरदोई में दो, प्रतापगढ़ में दो, बांदा में एक, महाराजगंज में एक, बिजनौर में दो, कन्नौज में पांच, गोंडा में तीन, अलीगढ़ में तीन, बहराइच में एक, जालौन में छह, सिद्धार्थनगर में पांच, अमेठी में पांच, चित्रकूट में दो, फतेहपुर में एक और फर्रुखाबाद में छह के साथ 112 मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं।
विभिन्न जिलों से 115 लोग मंगलवार को डिस्चार्ज हुए
मंगलवार को 115 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। अब तक 3664 संक्रमित मरीजों में से 1873 ठीक होकर घर वापस चले गए हैं। सभी जिलों से डिस्चार्ज हुए कोरोना के मरीजों की लिस्ट इस प्रकार है।