श्यामदेउरवा पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दस लोगो को भेजा जेल

488

महराजगज जिले की श्यामदेउरवा पुलिस ने लॉकडाउन के बीच सोमवार को और सख्‍ती दिखाई। लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने पर दस लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

मिली खबर के अनुसार श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली में जब जब पुलिस पहुची तो लोग भीड़ लगाए मिले जब इन लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि बगैर काम के ही लोग इकट्ठा हुऐ हैं।

इस्पेक्टर श्यामदेउरवा विजय राज सिंह ने बताया कि सदरुद्दीन पुत्र आशिक,जगजीवन पुत्र बंधु, हृदेष पुत्र रामबेलाश, धर्मेंद्र कुमार पुत्र परिखन, शनि पुत्र रामभवन, इजहार पुत्र छेदी, अफसर पुत्र अलीहसन, जमील अख्तर उर्फ संजू पुत्र इमामुद्दीन, इरशाद पुत्र छेदी, मदन पुत्र बेचन,निवासी गण ग्राम अहिरौली, थाना श्यामदेउरवा, महराजगंज के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 268, 269 व आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में सबको गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।