गोरखपुर में शुरू हुई बादलों की घेराबंदी, बारिश के आसार

618

आजकल मौसम कब करवट बदल ले इसका कोई अंदाजा नहीं है। मई में बरसात, दिसंबर में कड़ी धूप और सितंबर में ठंड अब यह सब काम हो चुका है।

Advertisement

इसी तरह आज सुबह कड़ी धूप के बाद दिन चढ़ते ही गोरखपुर को बादलों ने अपने आगोश में ले लिया। हालांकि मौसम विभाग ने पिछले हफ्ते ही 1 हफ्ते तक मौसम खराब रहने का अनुमान जारी कर दिया था।