सहजनवा के एसडीएम और तहसीलदार होम क़वारन्टीन, प्रसाशन में हड़कंप
गोरखपुर। जिले में चौथा कोरोना पॉजिटिव मरीज के सामने आने के बाद उसके सम्पर्क में आये ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सहजनवा अनुज मलिक और तहसीलदार सहजनवा लालजी विश्वकर्मा ने सीएमओ के कहने पर होम क्वारंटीन कर लिया है। दोनों अफसरों के सैम्पल टेस्ट के लिए भेज दिए गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट आज दोपहर तक आने की उम्मीद है।
ट्रेसिंग में सामने आया नाम
दरसल गोरखपुर में बेलीपार के युवक को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी युवक के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग कर रहे थे। ट्रेसिंग में 2 नाम बेहद चौंकाने वाले मिले। यह दोनों वे लोग थे जो काफी नजदीक से उस युवक के संपर्क में आए थे। इन दोनों लोगों में एक तो सहजनवा के एसडीएम थे और दूसरे थे सहजनवा के तहसीलदार। जैसे ही CMO ने उन दोनों अधिकारियों को इसकी जानकारी दी तुरन्त दोनों अधिकारी अपने काम से घर लौट गए और खुद को होम क्वॉरेंटाइन कर लिया।
पूर्वांचल डेंटल कॉलेज में आये थे संपर्क में
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनुज मलिक ने बताया कि शुक्रवार को शासन की तरफ से तैनात नोडल अफसर अपर आयुक्त गन्ना प्रमोद कुमार उपाध्याय के साथ वह और तहसीलदार डेंटल कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और तहसीलदार संक्रमित मिले युवक के पास उसका हालचाल लेने गए थे। उस युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो सभी सकते में आ गए।