गोरखपुर में बिना ‛आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड किये बाहर निकलने पर कार्यवाई, डीएम ने दिया आदेश

643

गोरखपुर। जिला प्रशासन की तरफ से जारी आदेश के अनुसार अगर कोई स्मार्टफोन यूजर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड किए बिना घर से बाहर निकलेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद गोरखपुर में भी मोबाइल पर आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना अनिवार्य हो गया है।

Advertisement

गोरखपुर के गुजर नहीं दिखा रहे इंटरेस्ट

दरअसल सरकार के लाख प्रयास के बाद भी गोरखपुर के कई स्मार्टफोन यूजर्स ने अभी तक इसे डाउनलोड नहीं किया है। अभी तक पूरे जिले में अभी महज 4.50 लाख लोगों ने ही इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड किया है, जबकि जिले में स्मार्ट फोन यूजर की संख्या 20 लाख से अधिक है।

डाउनलोड करना है बेहद आसान

अगर अभी तक आपने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड नहीं किया है तो आपको फटाफट इसे डाउनलोड कर लेना चाहिए। इसे डाउनलोड करना बेहद ही आसान है। एंड्राइड प्ले स्टोर से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं ।अगर आप फोन यूजर हैं तो आपको स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

डीएम ने आरोग्य सेतु एप किया अनिवार्य

ऐसे में प्रदेश के कई जिलों की तरह ही डीएम के. विजयेंद्र पांडियन ने गोरखपुर में भी मल्टीमीडिया मोबाइल फोन रखने वाले सभी लोगों के लिए आरोग्य सेतु एप अनिवार्य कर दिया है। रैंडम जांच में किसी के मोबाइल में एप नहीं मिला तो उसके खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई भी हो सकती है।