कोरोना संक्रमण दौर में फ्री मनोवैज्ञानिक सलाह के बुद्धा पीजी कॉलेज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

391

कुशीनगर। पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लोग घरों में कैद हैं। पुलिस-प्रशासन, डॉक्टर और सफाई कर्मी अपने ड्यूटी पर मुस्तैदी से लगे हुए हैं। लेकिन लंबे समय से घरों में रहने वाले लोग अब परेशान होने लगे हैं। चिड़चिड़ाहट, निराशा, अवसाद जैसी समस्सया उनके सामने खड़ी हो गयी है।

Advertisement

इस समस्या से निपटने के लिए बुद्धा पीजी कॉलेज कुशीनगर सामने आया है।बुद्धा पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के प्राचार्य डॉ. अमृतांशु ने बताया कि महाविद्यालय में एक सामुदायिक परामर्श केंद्र (Community Counselling Centre) पूर्व से ही स्थापित है। इसे मनोविज्ञान विभाग के अंतर्गत कम्युनिटी साइकोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बौद्धिक सहयोग से संचालित किया जाता है।

समय समय पर केंद्र द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो, गोष्ठियों का आयोजन एवं काउंसलिंग व निर्देशन की सेवाएं दी जाती रहीं हैं।

अब वैश्विक आपदा, जो कोरोना महामारी के रूप में उपस्थित हुई है उसके दुष्प्रभावों से लड़ने के अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन करने हेतु कुशीनगर जनपद के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान ने केंद्र की सेवाओं का विस्तार 1 मई, 2020 से किया है।