Home न्यूज़ कोरोना संक्रमण दौर में फ्री मनोवैज्ञानिक सलाह के बुद्धा पीजी कॉलेज ने...

कोरोना संक्रमण दौर में फ्री मनोवैज्ञानिक सलाह के बुद्धा पीजी कॉलेज ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कुशीनगर। पूरा विश्व कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में लोग घरों में कैद हैं। पुलिस-प्रशासन, डॉक्टर और सफाई कर्मी अपने ड्यूटी पर मुस्तैदी से लगे हुए हैं। लेकिन लंबे समय से घरों में रहने वाले लोग अब परेशान होने लगे हैं। चिड़चिड़ाहट, निराशा, अवसाद जैसी समस्सया उनके सामने खड़ी हो गयी है।

इस समस्या से निपटने के लिए बुद्धा पीजी कॉलेज कुशीनगर सामने आया है।बुद्धा पीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग के प्राचार्य डॉ. अमृतांशु ने बताया कि महाविद्यालय में एक सामुदायिक परामर्श केंद्र (Community Counselling Centre) पूर्व से ही स्थापित है। इसे मनोविज्ञान विभाग के अंतर्गत कम्युनिटी साइकोलॉजी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बौद्धिक सहयोग से संचालित किया जाता है।

समय समय पर केंद्र द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो, गोष्ठियों का आयोजन एवं काउंसलिंग व निर्देशन की सेवाएं दी जाती रहीं हैं।

अब वैश्विक आपदा, जो कोरोना महामारी के रूप में उपस्थित हुई है उसके दुष्प्रभावों से लड़ने के अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का पालन करने हेतु कुशीनगर जनपद के अग्रणी उच्च शिक्षण संस्थान ने केंद्र की सेवाओं का विस्तार 1 मई, 2020 से किया है।

महामारी विभिन्न प्रकार से अपने प्रभाव छोड़ रही है। संक्रमण का भय और संक्रमित व्यक्ति की मनोदशा तो समझने और सुधारने की बात है। साथ ही बदलते हुए परिवेश और लॉकडाउन की परिस्थितियों के मनोदशा पर पड़ रहे प्रभावों को भी विशेषज्ञ सलाह की आज समाज को आवश्यकता है।

विद्यार्थियों एवं बच्चों के लिए भी भिन्न प्रकार की दबावपूर्ण परिस्थितियां बनी हैं। संस्थानों में अर्जित शास्त्रीय ज्ञान को धरातल पर उपयोगी व कल्याणकारी बनाने के विभिन्न प्रयासों की कड़ी में महाविद्यालय द्वारा लोगों की सलाहकार भूमिका में मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा रहे हैं। इसमे महाविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग एवं CPAI से जुड़े विशेषज्ञ सम्मिलित हैं।

1 मई से प्रातः 10 से 11 बजे (सोमवार से शनिवार नित्य) उपलब्ध सलाहकार एवं हेल्पलाइन संपर्क होंगे –

  • 1. डॉ रामभूषण मिश्र-9170235570
  • 2. डॉ रीना मालवीय-6391600203
  • 3. श्री सत्येंद्र मिश्र- 9918850847

सायं 4 से 5 बजे ( सोमवार से शनिवार नित्य) हेतु परामर्श के हेल्पलाइन नंबर होंगे –

  • 1. प्रो रामजी लाल- 7068080386
  • 2. डॉ सीमा त्रिपाठी – 8175918449
  • 3. डॉ सत्यप्रकाश-8953629140
Exit mobile version