कोटेदार की मनमानी से ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, जिलाधिकारी को पत्र देकर जांच की मांग

894

महराजगंज। जिले के पनियरा क्षेत्र के ग्राम सभा खजुरिया में राशन कार्ड धारकों का गुस्सा उस समय फूट पड़ा। ग्रमीणों की शिकायत है कि कोटेदार शुभवाती देवी का बेटा सुनील गुप्ता हर राशन कार्ड पर एक यूनिट राशन कम देकर पूरा यूनिट की एंट्री कर देता है। साथ ही वह भी घटतौली भी करता है।

Advertisement

इसकी शिकायत गांव वालों ने सप्लाई इंस्पेक्टर और बीडीओ पनियरा से की। शिकायत पर सप्लाई स्पेक्टर और बीडीओ ने मौके पर पहुंच कर जांच की तो कोटेदार की मनमानी सामने आ ही गयी लेकिन इन अधिकारियों ने कोटेदार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

इससे नाराज गांव वालों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी महराजगंज को पत्र देकर कोटेदार के जांच की मांग करते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

अमरावती देवी पत्नी ब्रम्हा ने पत्रक में लिखी हैं कि मेरा पहले अंत्योदय राशन कार्ड चार यूनिट का था लेकिन कोटेदार द्वारा उस राशन कार्ड को निरस्त कर पात्र गृहस्थी का राशन कार्ड बनवा दिया गया है। अब जब हम राशन लेने गयी तो चार यूनिट के जगह तीन यूनिट पर 15 किलोग्राम राशन दिया गया जब राशन को घर पर लाकर तौर किये तो 12 किलोग्राम ही था। इसकी शिकायत जब कोटेदार से की तो गुण्डई व दबंगई के बल पर हमको अपने घर से यह कहते हुए भगा दिया कि तुमको जहां शिकायत करनी हो जाकर कर देना हम देख लेंगे।

गांव के कमला देवी, पुनीता देवी, सुमन, फेकनी, हीरमती सहित तमाम राशन कार्ड धारकों ने ग्राम प्रधान मोहम्मद शरीफ से कोटेदार द्वारा कम तौल और राशन एक यूनिट कम देने की शिकायत किया तो ग्राम प्रधान ने कोटेदार के घर जाकर कहा कि राशन क्यों कम दे रहे हैं? ग्राम प्रधान का कहना है कि इस पर कोटेदार पुत्र सुनील गुप्ता ने कहा कि “हर माह उच्च अधिकारियों को तीस हजार रुपये दिया जाता है अगर हम राशन कम और तौल कम नहीं करेंगे तो अधिकारियों को यह रुपया कहां से देंगे?”