गोरखपुर के इस गांव में आकाशीय बिजली से तरकुल के पेड़ पर लगी आग
गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरदिया गांव में एक तरकुल के पेड़ पर आकाशीय बिजली से आग लग गयी।
Advertisement
आग को देखकर गांव के लोग कुछ देर तक डर गए और दहशत में आगये। कई लोग किसी अनहोनी की आशंका में डर गए।
कई लोगों ने इसे किसी बड़ी देवी आपदा का संकेत मानकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया। पूरे गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैला लगीं।