Home न्यूज़ गोरखपुर के इस गांव में आकाशीय बिजली से तरकुल के पेड़ पर...

गोरखपुर के इस गांव में आकाशीय बिजली से तरकुल के पेड़ पर लगी आग

गोरखपुर। गीडा थाना क्षेत्र के नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरदिया गांव में एक तरकुल के पेड़ पर आकाशीय बिजली से आग लग गयी।

आग को देखकर गांव के लोग कुछ देर तक डर गए और दहशत में आगये। कई लोग किसी अनहोनी की आशंका में डर गए।

कई लोगों ने इसे किसी बड़ी देवी आपदा का संकेत मानकर पूजा पाठ करना शुरू कर दिया। पूरे गांव में तरह-तरह की अफवाहें फैला लगीं।

तरकुल के पेड़ में आग लगने के कुछ देर पश्चात ही ओले व बारिश ने दिया दस्तक।

बारिश होने से तरकुल के पेड़ में लगी आग बुझ गयी और गांव के लोगों ने ली चैन की सांस।

आपको बता दें कि आज दोपहर से ही बादलों का गोरखपुर उसके आसपास क्षेत्र पर मंडराना शुरू हो गया था और शाम 6:00 बजे से तेज गरज के साथ बारिश शुरू हुई और उसके बाद ओले भी पढ़ने लगे थे।

Exit mobile version