महराजगंज: छह कोरोना पॉजिटिव लोगों की तीसरा टेस्ट भी निगेटिव, महराजगंज कोरोना मुक्त

1090

महराजगंज जिले को Covid 19 जंग में जीत मिल गई है। जिले में जिन छह जमातियों का कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था उन सभी 6 लोगों की तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आया है। जिससे जिला प्रसाशन गदगद है।

Advertisement

आपको बतादें कि दिल्ली तब्लीगी मरकज में महराजगंज से कुल 21 जमाती शामिल हुए थे। जांच के बाद उनमें से कुल छह ज़मातियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसके बाद उन्हें महराजगंज के मिठौरा में ईलाज के किये भर्ती कराया गया था।

इलाज के बाद बृहस्पतिवार को जांच के लिए नमूना बीआरडी मेडिकल कालेज भेजा गया था जिनका तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आया है और जिला करोना मुक्त हो गया है। लेकिन एहतियात के तौर पर सभी को अभी भी क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा।