इंडियन एयरफोर्स के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खेत में इमरजंसी लैंडिंग

1338

वायु सेना (Airforce) के एक लड़ाकू अपाचे (Apache) हेलिकॉप्टर को शुक्रवार (17 अप्रैल) आपात स्थिति में पंजाब के खेतों में उतारना पड़ा। इस घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की खबर नहीं है।

Advertisement

वायु सेना के अनुसार इस अपाचे हेलिकॉप्टर ने पठानकोट बेस से उडान भरी थी और लगभग एक घंटे बाद पायलट को तकनीकी खराबी का पता चला।

इसके बाद पायलट सूझबूझ के साथ तुरंत निर्णय लेकर इसे एक खेत में सुरक्षित ढंग से उतारने में सफल रहा।

हेलिकॉप्टर का चालक दल सुरक्षित है और जमीन पर भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। वायु सेना ने कहा है कि इस हेलिकॉप्टर को एहतियातन खेत में उतारना पड़ा और खराबी को दूर करने के बाद हेलिकॉप्टर को वापस ले जाया जायेगा। अभी तकनीकी खराबी का पता नहीं चला है।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के सूत्रों ने बताया, “एक अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर ने शुक्रवार को पंजाब के होशियारपुर जिले के खेत में एहतियातन लैंडिंग की। हेलीकॉप्टर ने अपने कंट्रोल पैनल में चेतावनी के बाद यह लैंडिंग की।”

समाचार एजेंसी ने आईएएफ के सूत्रों के हवाले से कहा कि इस हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी और वह इसक घटना की जांच करेगी। आईएएफ ने कहा, “इस हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी। वायुसेना हेलीकॉप्टर की जांच करेगी और फिर उसे अपने बेस पर वापस ले जाएगी। पायलट सुरक्षित हैं।”