बाहर से आ रहे लोग नहीं होना चाहते ‛क्वॉरेंटीन’ प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती

923

गोरखपुर में बाहर से आए लोगों के क्वारंटाइन करना जिला प्रशासन के लिए चुनौती साबित हो रहा है। रात में और सुबह बसों से पहुंच रहे लोग सीधे घर चले जा रहे और फिर समझाने पर भी 14 दिन के लिए क्वारंटाइन सेंटर में रहने को तैयार नही हो रहे।उधर कई में प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में ठहराया भी तो वे रात में या सुबह के वक्त निगरानी में लगाए गए प्रधान व पंचायत सचिव से झगड़ा कर घर भाग गए।

Advertisement

प्रशासन के मुताबिक शनिवार को करीब 702 लोग बाहर से जिले में आए। इनमें भटहट ब्लाक में सबसे ज्यादा 87 लोग शामिल है। सभी 1352 ग्राम पंचायतों के प्राथमिक स्कूल और सामुदायिक भवनों में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है।

बड़हलगंज ब्लका के बैरियाडीह के प्राथमिक विद्यालय में क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। यह स्कूल पास के ही गांव शनीचरा से सटा है। रविवार को एक युवक दिल्ली से आया तो प्रशासन ने उसे अलग रहने के लिए स्कूल भेजा लेगा लेकिन शनीचरा गांव के लोगों ने उसे वहां से भगा दिया जिसके बाद वह घर चला गया।