ब्रेकिंग : IPL भी टला, अब 15 अप्रैल से होगा शुरू

476

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन को कोरोना वायरस के चलते अप्रैल महीने शुरू करने का फैसला लिया है।

Advertisement

इसकी जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए दी है। टूर्नामेंट की शुरूआत 29 मार्च को होनी थी लेकिन अब ये 15 अप्रैल को शुरू होगा।

खेल मंत्रालय ने दिए थे सख्त निर्देश

कोरोना वायरस के कहर से अब क्रिकेट भी बुरे दाैर से गुजरने लगा है। भारत में पहली बार 5 देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के बीच खेली जा रही रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज को पहले ही महाराष्ट्र सरकार झटका दे चुकी है। सरकार ने अपनी कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया है कि पुणे में होने वाले 4 मैचों को रद्द करके मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही कराया जाए और वो भी बिना दर्शकों के। वहीं खेल मंत्रालय ने भी कोरोना वायरस से बचने के लिए मैचों को लेकर सख्त निर्देश दिए। इन्हीं के आधार पर अब बीसीसीआई तय तारीख की बजाय 15 अप्रैल को आईपीएल करवाने के लिए मजबूर हुआ है।