ब्रेकिंग : UP में भी कोरोना महामारी घोषित, 22 तक सभी स्कूल कॉलेज बंद

1197

कोरोना के खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिल्ली, हरियाणा और केरल के बाद यूपी में भी कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया गया है.साथ ही सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है.

Advertisement

यह आदेश 22 मार्च तक लागू रहेगा. यानी 9 दिनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. मेडिकल कॉलेज में MBBS तक के क्लासेज नहीं होंगे.
ऐसे शिक्षण संस्थान जहां पहले से परीक्षाएं चल रही हैं वह यथावत चलेंगी और वहां पर कोरोना वायरस से संबंधित बचाव के उपाय किए जाएंगे । 20 मार्च को फिर रिव्यू मीटिंग होगी और आगे तय किया जाएगा शिक्षण संस्थानों को खोला जाए या नहीं ।