गोरखपुर में जल्द बन कर तैयार होगा फोरेंसिक लैब, अपराधियों को पकड़ना होगा आसान
गोरखपुर। गोरखपुर में बन रहे ए श्रेणी के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए से लेकर वायस मैचिंग तक सभी जांच होंगी। अपराधी कितना भी शातिर हो वह अपराध के नजरिये से होने वाले जांच में खुद को बचा नहीं पाएगा। इसके शुरू होते ही गोरखपुर नहीं जोन के 11 जिलों को लाभ मिलेगा। अभी यह सारे जिले लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला पर ही निर्भर हैं।
यह जांचे होंगी
बॉयोलॉजी टेस्ट : इस टेस्ट से रेप के मामलों की जांच में सहायता होगी। इसमें वीर्य की जांच, खाल, बाल और हड्डी समेत अन्य जांचें शामिल हैं।
सिरोलॉजी टेस्ट : हत्या के मामले की जांच में इस टेस्ट से सहायता मिलेगी। इसमें हत्या के बाद लिए गए खून के सौंपल जांच होगी।