गोरखपुर महोत्सव का फीस लौटने पर विचार के लिए सोनू निगम ने मांगा 2 दिन का समय

718

गोरखपुर। गोरखपुर महोत्सव में कार्यक्रम स्थगित होने के बाद फीस वापसी पर विचार करने के लिए सोनू निगम दो दिन का ओर समय मांगा है।

Advertisement

यह सूचना सोनू निगम की पीआर टीम ने सोमवार को नोटिस का जवाब देने के लिए दी गई समय-सीमा बीत जाने के बाद दी। पीआर टीम ने जिला प्रशासन के एक अधिकारी को फोन कर फीस वापसी पर विचार करने के लिए दो दिन का समय मांगा है।

उधर जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन का कहना है कि अगर दो दिन बाद गायक सोनू निगम फीस वापसी के लिए तैयार नहीं हुए तो उनके खिलाफ कानूनी नोटिस भेजने के साथ ही एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि फीस वापस न करने की स्थिति में उन्हें गोरखपुर में ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। इसके पहले सोनू निगम का 50 फीसदी रकम लौटाने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने ठुकरा चुका है।

50 प्रतिशत वापस करने को तैयार
सोनू निगम ने 50 प्रतिशत रकम वापस देने का प्रस्ताव रखा है। तर्क ये दिया गया है कि सोनू निगम के साथ म्यूजिशियन, सिंगर, मेकअप आर्टिस्ट, साउंड इंजीनियर के साथ अन्य तकनीशियनों की एक बड़ी टीम होती हैं। जिनको रोजाना के अनुसार भुगतान करना होता है और उनका भुगतान किया जा चुका है।