बारिश से संतकबीरनगर के सैकड़ो गांव की बत्ती गुल, उपभोक्ता परेशान

571
खलीलाबाद। संतकबीरनगर में सोमवार देर रात शुरू हुई बारिश किसानों के साथ ही बिजली के लिए भी आफत बनकर टूटी। मेंहदावल क्षेत्र में आकाशीय बिजली से विद्युत लाइन ठप हो गई।

इसके चलते मेहदावल ग्रामीण क्षेत्र की बिजली देर रात से ठप हो गई। सुबह होते ही बिजली कर्मियों ने फाल्ट ढूँढने का कार्य शुरू किया पर सप्लाई बहाल नहीं हो सका।

Advertisement

सोमवार देर रात से तेज हवा और गरज तड़क के साथ बरसात शुरू हुई। जिसके चलते मेहदावल ग्रामीण क्षेत्र के साथ ही अन्य क्षेत्रों की बिजली बंद हो गई ।

इस फीडर के अन्तर्गत आने वाले लगभग ढाई सौ गांवों में पिछले 14 घंटों से सप्लाई बहाल नहीं हो सकी। मंगलवार सुबह से ही बिजली कर्मियों द्वारा फाल्ट ढूँढने का कार्य शुरू किया गया पर फाल्ट दूर नही हो सका।

इसके चलते विद्युत उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विभागीय अधिकारियों के अनुसार सोमवार देर रात गरज तडक के साथ हुई बरसात में इंसुलेटर आदि में खराबी आ गई है। जिससे 11 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गई है।

कर्मियों द्वारा फाल्ट ढूँढने और बनाने का कार्य चल रहा है शाम तक सप्लाई बहाल होने की उम्मीद है। एसडीओ मेहदावल अजय मौर्य ने बताया कि देर रात हुई बरसात के चलते 11 केवी में ब्रेकडाउन हो गया है। ठीक करने का कार्य चल रहा है जल्दी ही सप्लाई बहाल हो जाएगी।