DM महराजगंज ने पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

484

परतावल। महराजगंज जिले के परतावल बाजार स्थित बीआरसी के प्रांगण में आज पांच दिवसीय दीक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ में अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने शुभारंभ फीता काटकर किया।
इस अवसर जिला अधिकारी ने प्रशिक्षण कक्षा का निरीक्षण किया तदुपरांत दीक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम में वापस आने पर ABSA परतावल श्याम सुंदर पटेल ने जिलाधिकारी को फुल भेंट किया।

Advertisement

प्राथमिक विद्यालय महुआ महुई के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जिस पर जिलाधिकारी ने खुश होकर बालिकाओं को ₹1000 पुरस्कार दिए और शिक्षिकाओं को बधाई दी ।इसी दौरान दो शिक्षिकाओं को अच्छे काम के लिए सम्मानित भी किए।

जिलाधिकारी ने प्रेरणा ऐप पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अध्यापकों के दायित्व पर प्रकाश डाला और BSA जगदीश शुक्ल ने भी अध्यापकों को प्रेरणा ऐप के सम्बन्ध में जानकारी दी।

वहीं जिलाधिकारी बगल में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण किया, विद्यालय के बालीकाओ ने माला पहनाकर स्वागत किया। उसके बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय के प्रत्येक आवासीय रुम, भोजनालय का निरीक्षण किया पुनः कक्ष में आकर बालिकाओं से केमिस्ट्री का सूत्र पूछे बालिकाओं ने एक स्वर में जवाब दिया एवं एवं डॉ उज्जवल कुमार ने बीआरसी के प्रत्येक कमरे का तथा माध्यमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय सहित सभी कक्ष का निरीक्षण छात्र की उपस्थिति इत्यादि बिंदुओं पर क्रमशः जांच किए।