हरियाणा के दूल्हे को गोरखपुर की ‛दुल्हन’ ने लगाया चूना
गोरखपुर। शादी करने हरियाणा से गोररखपुर आया युवक ठगी का शिकार हो गया। जालसाजों ने लड़की दिखाने के बाद मंगनी की रस्म कर दी। शादी की तिथि तय होने के बाद युवती और उसके घरवाले 40 हजार रुपये के कपड़े खरीदवाकर फरार हो गए।पीड़ित युवक ने पिता की मदद से एक जालसाज को पकड़ लिया। कैंट पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
हरियाणा के रेवाड़ी, बावल, खरखड़ी निवासी रॉकी सिंह ग्लास का व्यापार करते हैं। उनकी दुकान के बगल में स्थित एक फैक्ट्री में संतकबीरनगर जिले का एक युवक काम करता है, जिसने शादी कराने का झांसा देकर फोन पर रॉकी की बात एक महिला से कराई। उसने 13 जनवरी को उसे गोरखपुर बुलाया।
चौरीचौरा क्षेत्र में शादी कराकर दुल्हन विदा कराने को कहा। तय तिथि को रॉकी अपने ताऊ भीम सिंह और अन्य चार लोगों के साथ गोरखपुर पहुंचा। रेलवे स्टेशन के बाहर शादी कराने वाले गैंग के सदस्य उससे मिले।लड़की दिखाने के बहाने चौरीचौरा ले गए। युवती को दिखाकर उसकी मां से बात कराई। शादी तय होने पर रॉकी से चौरीचौरा बाजार में सामान खरीदवा लिया।